जनपद

नेपाल बार्डर पर खाद्यान्न लदे पिकप को रोकने पर विवाद, दो युवकों का चालान

ठूठीबारी (महराजगंज ), 2 जुलाई । गडौरा के तरफ से नेपाल बार्डर जा रहे खाद्यान्न लदे पिकप को रोकने को लेकर हुए विवाद में पुलिस व एसएसबी ने  दो युवको को शांति भंग में चालान कर दिया। पिकप में लदे समान की मंडी समिति से जांच कराई जा रही

शनिवार की सुबह 7:30 बजे गडौरा निवासी अर्जुन गुप्ता एक लोड पिकप को लेकर ठूठीबारी के तरफ आ रहा था अभी वह ठूठीबारी-निचलौल मार्ग के भरवलियां मोड पर पहुचा ही था की गांव के ही युवक दीपक गुप्ता ने तस्करी का खाद्यान कह पिकप को रोक दिया जिसको लेकर दोनो लोगो में कहासुनी के बाद मारपीट हो गया।सुचना पर ठूठीबारी एसएसबी,कोतवाली पुलिस मौके पर पहुच पिकप समेत दोनो युवको पकड कर थाने लाया गया जहा।पुछताछ के दौरान दिपक गुप्ता ने बताया की पिकप में दाल लोड कर नेपाल ले जाया जा रहा था।जिसको रोककर कोतवाली पुलिस को सुचना देने जा ही रहा था की अर्जुन गुप्ता मारपीट करने लगा।वही अर्जुन गुप्ता का कहना है की अपने घर की धान को पिकप पर लाद कर ठूठीबारी आ रहा था की बीच रास्ते में दीपक पिकप को रोक कर मारपीट पर उतारु हो गया।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया की कोटे के विवाद को लेकर दोनो में आपसी मनमुटाव था।दोनो एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। मारपीट के मामले में दोनो को शांति भंग में चलान कर पिकप में लदे समान की जांच के लिए मंडी समिति निचलौल के लोगो को बुलाया गया।⁠⁠⁠⁠

आधी अधुरी जांच कर लौटे मंडी समिति के लोग
पकडे गये पिकप की जांच के लिए निचलौल मंडी समिति के सचीव ओमप्रकाश इंस्पेक्टर त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव,इंस्पेक्टर आशिष नायक ठूठीबारी कोतवाली पहुचकर पिकप पर लदे बोरे में केवल ऊपर के बोरे की ऊसीना धान(ब्याएल धान)की आधा अधुरी जांच कर धान होने की पुष्टि कर दिये जबकी दीपक गुप्ता ने स्किम के तहत चारो तरफ धान की बोरीयां व बीच में दलहन होने की बात कही थी। मंडी समिति के अधिकारियो ने एक-एक बोरियों को उतवाकर चेक कर मुनासीब नही समझा।इस संबंध में निचलौल एसडीएम सीपी तिवारी का कहना है कि मंडी समिति के लोगो से कागजात मगाया गया है। मंडी समिति के स्वीकृति पर ही उसे छोडा जायेगा। जांच पूरी न होने तक पिकप को छोडा नही जायेगा।⁠⁠⁠⁠

Related posts