जनपद

पटनवा पुल पर भुट्टे खाए तो कंचनपुर में दुखी प्रसाद के घर चाय पी

देवरिया, 6 सितम्बर। कांग्रेस के राष्टीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी देवरिया से कुशीनगर जाते समय अचानक पटनवा पुल के पास रूक गए और तलवार सिंह के भुट्ठे के ठेले पर जा पहुंचे। उन्होंने भुट्टे खाने की इच्छा जाहिर की। तलवार सिंह ने उनके सहित कांग्रेस के राष्टीय महासचिव गुलाम नबी आजाद, रूद्रपुर के कांग्रेस विधायक अखिलेश प्रताप सिंह के लिए भुट्टे भुने जिसको तीनों ने चाव से खाया।
इस दौरान राहुल ने तलवार सिंह से पूछा कि भुट्टे उनके खेत के हैं कि बाजार से लाए हैं। तलवार सिंह ने बताया कि भुट्टे उनके खेत के ही हैं। राहुज ने तब उनसे भुट्टे की खेती के बारे में जानकारी ली। तलवार सिंह ने बताया कि खेती से ज्यादा आय नहीं हो पा रही है। किसी तरह आजीविका चल रही है।
राहुल यहां से आगे बढ़े तो कंचनपुर चैराहे पर दलित दुखी प्रसार के घर रूके। वहां उन्होंने चाय पी। दुखी प्रसाद ने बताया कि वह भूमिहीन हैं। उनके घर पर मौजूद दो और किसानों ने बताया कि दो साल से सूखे से फसल मारी जा रही है। इसलिए बैंक का कर्ज अदा नहीं कर पा रहे हैं।

Related posts