समाचार

पहले दो घंटे में 7 फीसदी मतदान, दो स्थानों पर विकास के मुद्दे पर चुनाव बहिष्कार

तीन स्थानों पर ख़राब हुई ईवीएम

गोरखपुर , 11 मार्च. गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में आज पहले दो घंटे यानि सात से नौ बजे तक 7 फीसदी मतदान की खबर है. दो स्थान पर मतदाताओं ने विकास के मुद्दे चुनाव बहिष्कार भी किया है.

कैम्पियरगंज के कोल्हुआ के बरहटा  बूथ संख्या 300 पर सुबह 9  बजे तक एक भी व्यक्ति ने मतदान नहीं किया. ग्रामीणों में गांव का विकास न होने से नाराजगी है। मतदाता केंद्र पर सन्नाटा दिखा.

kaimpiyrganj men chunaw bahishkar
कैम्पियरगंज के कोल्हुआ के बरहटा बूथ, मतदान बहिष्कार के कारण सन्नाटा पसरा है

गोरखपुर शहर के घोषीपुरवा के चौहान टोला श्यामरेंद्र नगर और  निषाद टोला काशीपुरम कालोनी के लोगों ने सड़क और नाली नहीं बनने को लेकर चुनाव बहिष्कार किया है.

खजनी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सतुआभार में ईवीएम मशीन ख़राब होने के कारण एक घंटे से मतदान रुका हुआ है. मतदाता कतारबद्ध खड़े हैं और मशीन ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. यहाँ पर अभी तक सिर्फ 8 वोट ही पड़ा है. सुचना के सुचना के बाद भी सेक्टर मजिस्ट्रेट इस मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचे हैं.

तिवारीपुर के स्वर्गीय हरीश चिल्ड्रन एकेडमी मतदान केंद्र के भाग संख्या 96 की वोटिंग मशीन सुबह से खराब है. वहां पर एक भी वोट नहीं पड़ सका है. मशीन को बदलने की प्रक्रिया चल रही .

सहजनवा के बूथ न0 86 ग्राम डोहरिया कला में ईवीएम मशीन खराब  हो गई.  सुबह 9. 20 बजे मशीन बदलकर मतदान शुरू हुआ।

Related posts