जनपद

पूर्वांचल नियुद्ध अकादमी ने एंटी पालीथीन मार्च निकाला

गोरखपुर, 4 जून। ‘ अपनी भी जिम्मेदारी समझो-पालीथीन प्रयोग बंद करो “, ” पालीथीन प्रयोग करोगे-गंदे पानी में फंसोगे “, ” जब कभी मार्केट जाए-साथ में थैला लेकर जाएं ” नारे लगते हुए पूर्वांचल नियुद्ध अकादमी के कराटे खिलाड़ियों ने 3 जून को शहर भर में “एंटी पालीथीन मार्च” निकाल कर शहरवासियों को पालीथीन प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया ।
सुबह 10.00 बजे शास्त्री चौक से निकला यह मार्च अम्बेडकर चौक , इंदिरा बाल बिहार चौक, गणेश चौक, विजय चौक से गाँधी प्रतिमा होते हुए नगर निगम में जाकर समाप्त हुआ ।
पालीथीन विरोधी इस मार्च में शामिल कराटे खिलाड़ियों का कहना था कि लोगो द्वारा भारी मात्रा मे प्रयोग किया जाने वाला पालीथीन गंभीर समस्याएं पैदा कर रहा है।पिछले दिनों शहर में बारिश के पानी का सड़को पर जमा होने के पीछे नालियों में फँसा पालीथीन भी एक प्रमुख कारण था । इसके अलावा कूड़े में खाने की तलाश करने वाले मवेशी पालीथीन खा कर मर रहे है, अब तक पालीथीन रिसाइकिल की कोई समुचित व्यस्था न होने के कारण , कूड़े को पालीथीन के साथ ही डंप किया जा रहा है, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति लगातार समाप्त हो रही है ।
एन्टी पालीथीन मार्च में अकादमी सचिव सेंसेई योगेंद्र प्रताप, महिला कराटे प्रशिक्षक अर्पिता श्रीवास्तव, कराटे खिलाड़ी विनीता ,वैष्णवी, रचना धुलिया, दीपशिखा, आकांक्षा, तान्या, सौम्या, सोनाक्षी, संस्कृति, तनु, सलोनी, दिव्या, शालिनी,श्वेता, निकिता, नमिता, श्रीब्रत प्रियदर्शी, करुणानिधि, ओमकार,अरहम, विक्रम, शाश्वत, कृष्णा, कृष्णानंद, रविन्द्र कुमार, अभिषेक, शुभम, आर्यन, राहुल, इमरान, डब्लू, इंद्रप्रकाश, सत्येंद्र, राजन, जितेन्द्र, अमित, आदित्य, सत्यवीर, निहाल, आदर्श प्रकाश, सागर, राहुल, श्रीजेश, अजय कुमार, कुणाल कुमार, विपिन, मंजेश, मुस्कान जितेंद्र प्रताप, सुजीत गौतम, सुनील चौहान, आलोक वर्मा, विनोद वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts