समाचार

पूर्व आईआरएस अधिकारी गिरीश नारायण पांडे ने गोरखपुर लोकसभा सीट से नामांकन किया

गोरखपुर. 16 फरवरी. गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में आज पहला नामांकन हुआ। सर्वोदय भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व अाईआरएस अधिकारी गिरीश नारायण पांडे ने आज अपना पर्चा दाखिल किया। दी द उ गोरखपुर विश्विद्यालय के भौतिक विज्ञान के पूर्व प्रोफेसर महेश्वर मिश्र श्री पांडेय के पहले प्रस्तावक बने।

नामांकन करने केबाद पूर्व प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त श्री पांडेय ने कहा कि आज समय और देश की आवश्यकता है कि अच्छे चरित्रवान ईमानदार संवेदनशील लोग लोकसभा, विधानसभा तथा स्थानीय सरकारों में आएं। खुशहाल भारत के सपनों को साकार करने के लिए एक नए प्रयोग की आवश्यकता है।



भारत का संविधान पारित करते समय बाबू राजेन्द्र प्रसाद और डॉ अमबेडकर दोनों ने 26 नवम्बर 1949 को कहा था कि अगर अच्छे चरित्रवान, सम्वेदन शील,ईमानदार लोग चुनकर नही आएंगे तो अच्छा संविधान भी देश को खुशहाल नही कर पाएगा।
उन्होंने कहा कि जरूरी है कि चुनाव खर्चीला न हो। जो भी बहुत अधिक धन,करोड़ो रूपये खर्च करके चुनाव जीतेगा,चाहे वह रुपया व्यक्ति का हो या पार्टी का ,उससे कई गुना कमायेगा और उसी में लगा रहेगा।

Related posts