साहित्य - संस्कृति

प्रेमचंद जयंती पर कहानी पाठ और नाट्य मंचन का आयोजन

गोरखपुर, 26 जुलाई। प्रेमचंद जयंती पर 31 जुलाई को प्रेमचंद साहित्य संस्थान द्वारा कहानी पाठ और दो नाटकों के मंचन का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी संस्थान के सचिव मनोज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे कहानीकार रवि राय अपनी कहानी ‘ ग्रीशा ’ का पाठ करेंगे। इसके बाद अलख कला समूह की नाट्य प्रस्तुति ‘ पूस की रात ’ का मंचन होगा। ‘ पूस की रात ’ के मंचन के बाद इप्टा गोरखपुर की इकाई ‘ सौत ’ का मंचन करेगी। ये दोनों नाटक प्रेमचन्द की कहानियों पर आधारित हैं।

Related posts