जनपद

बच्चों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं होना चाहिए-यमुना प्रसाद

 

सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव

कुशीनगर, 12 फरवरी. कप्तानगंज में 9 फरवरी को सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों के ऊपर कैरियर का किसी प्रकार का दबाव नहीं होना चाहिए क्योंकि अगर गार्जियन दबाव देते हैं तो बच्चे अपना मनपसंद चॉइस नहीं कर पाते हैं और वह सफल नहीं होते हैं. इसलिए गार्जियन को बच्चों के ऊपर छोड़ देना चाहिए ताकि  बच्चा अपने मनपसंद चॉइस कर अपने लक्ष्य  की तैयारी में लग जाते हैं तभी वह बालक आगे बढ़ कर कुछ कामयाबी हासिल करता है और वह कुछ बन पाता है.

क्षेत्रीय विघायक रामानंद बौद्घ ने कहा कि बच्चे इस विद्यालय के खुले आंगन में उस प्रकार जाते हैं जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को गढ़ता है. विद्यालय के शिक्षक ठीक कुम्हार की तरह बच्चों को इस प्रकार ढाल देते है कि वह आगे चलकर टीचर, इंजीनियर, बड़ा अधिकारी बनने में कामयाब होता हैं. इस मौके पर विजय खेतान, जय प्रकाश उपाध्याय, देवेश शाही उपस्थित थे.

Related posts