राज्य

बसपा ने गोरखपुर ग्रामीण से राजेश पांडेय व बांसगांव से धर्मेंद्र कुमार को बनाया प्रत्याशी

सैयद फरहान अहमद

गोरखपुर , 3 सितम्बर। बसपा ने गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र से राजेश पांडेय, बांसगांव (सु) विधान सभा क्षेत्र से धर्मेंद्र कुमार व कुशीनगर के फाजिलनगर से जगदीश सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा विधान परिषद सदस्य व बसपा के मुख्य जोनल कोआर्डिनेटर दिनेश चंद्रा ने आज सहजनवां में मंडल स्तरीय बैठक में की। काबिलगौर बात यह है कि घोषित तीन सीटों में से बांसगांव सुरक्षित सीट बसपा के कब्जे वाली है। इस बार यहां से बसपा विधायक डा.विजय कुमार पर भरोसा ना जताकर धर्मेंद्र कुमार पर भरोसा जताया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में गोरखपुर ग्रामीण में बसपा से लड़े रामभुआल निषाद ने तीसरा स्थान पाया था। इस बार रामभुआल भाजपा में चले गए। वहीं कुशीनगर की फाजिलनगर सीट पर बसपा से लड़े कमालुद्दीन दूसरे नम्बर पर रहे थे। महराजगंज की पनियरा सीट पर भी बसपा ने अपने सीटिंग विधायक जीएम सिंह की जगह गणेश शंकर पांडेय को पहले ही टिकट दे दिया है। गोरखपुर की पिपराइच सीट पर बसपा के जीतेन्द्र दूसरे स्थान पर थे। इस बार पार्टी ने आफताब आलम पर दांव खेला है। वहीं खलीलाबाद से हाजी मोहम्मद वकील को टिकट दिया गया है।

Related posts