जनपद

बसपा से अंकित को टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

सिसवा बाजार (महराजगंज), 8 जनवरी। बसपा से राघवेन्द्र उर्फ़ अंकित सिंह को सिसवा विधान सभा से टिकट की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने बैठक कर प्रत्याशी को बधाई दी और मिठाई बांट कर ख़ुशी का इज़हार किया।
बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा महासचिव रोशन मद्धेशिया के कार्यालय पर राघवेंद्र उर्फ़ अंकित सिंह को 317-सिसवा विधान सभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बनाये जाने की आधिकारिक घोषणा होने पर समर्थको व बसपा कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अंकित सिंह को विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से सहयोग देते हुए महाविजय दिलाने का संकल्प लिया तथा बसपा सुप्रीमो मायावती और प्रत्याशी अंकित सिंह को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया |
विधानसभा अध्यक्ष नन्दलाल गौतम ने कहा की सिसवा विधानसभा से स्थानीय युवा प्रत्याशी के चयन से बसपा कार्यकर्ताओ तथा क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष की लहर है।युवा नेता श्री राम शाही ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में सत्ताधारी पार्टी के घर के दंगल को देखते हुए प्रदेश की जनता ने अबकी बार बसपा सरकार का मन बना लिया है।और पार्टी ने अंकित सिंह को अपना प्रत्याशी बना कर अपनी एक जीत पक्की कर ली है।
इस अवसर पर मुन्ना सिंह,अमरेन्द्र उर्फ़ संतोष मल्ल, राजेंद्र कसेरा ,अलोक श्रीवास्तव ,सचिन पांडेय ,टी यन पांडेय , नुरुल हक़ ,मार्कण्डेय सिंह ,जीतेन्द्र पूरी ,सीता प्रसाद गौतम आदि अपने नेता अंकित सिंह को बधाई दी |

2012 विधान सभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ 22  हज़ार मत बटोरा था अंकित सिंह ने

सिसवा इस्टेट के अंकित सिंह ने अपने पिता के हत्या के बाद 2012 में पहली बार अमर सिंह की पार्टी लोक मंच से चुनाव लड़ कर 22 हज़ार वोट पर कब्ज़ा करते हुये पांचवें स्थान पर रहे।
2010 में सिसवा इस्टेट के देवेंद्र सिंह के गोरखपुर पैडलेगंज के आवास पर निवास के दौरान हत्या हो गई थी।जिसके बाद उनके सुपुत्र राघवेन्द्र उर्फ़ अंकित सिंह ने अपने पिता के राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिये चुनाव लड़ने की तैयारी की और पहली बार 2012 के विधान सभा चुनाव में सिसवा विधान सभा से अमर सिंह की पार्टी लोक मंच के टिकट पर अपना भाग्य आजमाया जिसमे अंकित सिंह को 22 हज़ार वोट मिले उसके बाद उन्होंने बसपा की राजनीति शुरू की और बसपा सुप्रीमो मायावती के सम्पर्क में बने रहे।जिसपे आज पार्टी ने अपना टिकट दे कर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी।अब भविष्य पर निर्भर करता है कि जीत का ताज किस के सर जाता है।

Related posts