जनपद

बालू खनन मामलें में 28 लोगों को पुलिस ने किया पाबंद

 उपजिलामजिस्ट्रेट ने जमानत के लिये जारी किया नोटिस
निचलौल (महराजगंज), 17 सितम्बर। कोठीभार थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है।प्रशासन की तमाम सख्ती के बाद भी खनन बेरोक टोक जारी है।बेखौफ खनन माफियाओं ने पिछले दिनों एसडीएम तहसीलदार सहित राजस्वकर्मीयों के साथ बदसलूकी की थी। इस मामले में अभी कार्यवाही चल ही रही थी कि एक बार फिर खनन माफिया ग्रामीणों से भिड़ गये।इस मामले में कोठीभार पुलिस ने दोनों पक्षों के 28 लोगों को शांति भंग में पाबंद किया है।
कोठीभार थाना क्षेत्र के चर्चित ग्राम शेषपुर के निकट छोटी गंडक नदी से इन दिनों बडे पैमाने पर बालू की अवैध खनन की जा रही हैजिसे लेकर ग्रामीणों व खनन माफियाओं में काफी दिनों से खींचतान चल रही है।पिछले दिनों ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य राजस्वकर्मियों के साथ खनन माफियाओं द्वारा की गयी बदसलूकी के मामले में तहसीलदार की तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने आधा दर्जन नामजद व 25 अज्ञात के विरूध मुकदमा भी दर्ज किया है।अभी यह मामला पुरी तरह ठण्डा भी नही पडा था कि एक बार फिर खनन माफिया व ग्रामीणों में झडप हो गयी।इस मामलें में दोनों पक्ष के 28 लोगों को पुलिस ने शान्ति भंग में पाबंद किया है।जिनके विरूद एसडीएम नोटिस जारी कर जमानत कराने का आदेश दिया है।⁠⁠⁠⁠

Related posts