समाचार

बीआरडी मेडिकल कालेज में 24 घंटे में 14 और बच्चों की मौत

गोरखपुर, 14 सितम्बर। बीआरडी मेडिकल कालेज में 24 घंटों में 14 बच्चों की मौत की सूचना मिली है। इसके साथ ही इस महीने के 12 दिनों में एनआईसीयू (नियोनेटल आईसीयू) और पीआईसीयू ( पीडियाट्रिक आईसीयू) में 158 बच्चों की मौत हो चुकी है।
सूचना विभाग ने 13 सितम्बर को जारी विज्ञप्ति में सिर्फ इंसेफेलाइटिस से दो बच्चों की मौत की सूचना दी है। मिली जानकारी के अनुसार 12 सितम्बर को रात 12 बजे से रात 12 बजे तक 24 घंटे में एनआईसीयू में 9 और पीआईसीयू में 5 बच्चों की मौत हो गई। पिछले चार दिनों में दोनों वार्डों में 48 बच्चों की मौत हुई है।

सितम्बर माह में बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत

Date NICU PICU Total
1-9-17 10 03 13
2-9-17 06 04 10
3-9-17 11 04 15
4-9-17 04 06 10
5-9-17 10 06 16
6-9-17 09 04 13
7-9-17 10 02 12
8-9-17 13 08 21
9-9-17 05 04 09
10-9-17 08 07 15
11-9-17 07 03 10
12-9-17 09 05 14
total 102 56 158

सूचना विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार वर्तमान में मेडिकल कालेज में एईएस के 133 मरीज भर्ती हैं। 13.सितम्बर कों 19 नए एईएस के मरीज उपचार हेतु मेडिकल कालेज में भर्ती हुए जबकि 13 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर चले गए। बेहद गंभीर स्थिति में भर्ती किए गए एईएस के 2 मरीजों को चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बाद भी बचाया न जा सका, जिसका कारण निमोनिया रहा। बस्ती निवासी मो0 नूरानी पुत्र अब्दुल कईम, देवरिया निवासी अफसाना पुत्री राजू हुसैन, संतकबीर नगर निवासी अंश पुत्र मनीष, कुशीनगर निवासी रागिनी पुत्री धर्मेन्द्र एवं शुभम पुत्र श्री मोहन, करीब एक सप्ताह के इलाज के बाद स्वस्थ होकर 13 सितम्बर को अपने घर चले गए।

Related posts