समाचार

बीआरडी मेडिकल कालेज में 48 घंटे में 36 बच्चों की मौत

इस वर्ष इंसेफेलाइटिस से 175 मौतें
नियोनेटल और इंसेफेलाइटिस से बाल मौतों की संख्या 1250 तक पहुंची
गोरखपुर, 29 अगस्त। बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में बच्चों की मौत न रूक रही है न कम हो रही है। बीते 48 घंटे में इंसेफेलाइटिस से सात बच्चों के साथ-साथ 36 बच्चों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस वर्ष इंसेफेलाइटिस और नियोनेटल वार्ड में एक जनवरी से 28 अगस्त तक 1250 बच्चों की मौत हो चुकी है।
पिछले दो दिनों यानि 27 और 28 अगस्त को इंसेफेलाइटिस से 7 और एनआईसीयू में 15 बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित 14 बच्चों की मौत हो गई।
इस वर्ष इंसेफेलाइटिस में बीआरडी मेडिकल कालेज में 175 बच्चों की मौत हो चुकी है। एक जनवरी से 28 अगस्त तक यहां पर 724 बच्चे भर्ती हुए जिसमें 175 की जान चली गई। यहां भर्ती होने वाले मरीज गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती सहित एक दर्जन जिलों के अलावा बिहार के भी थे।
इस अवधि में नियोनेटल आईसीयू में 1075 शिशुओं की मौत हुई है।

Month NICU AES Total
JAN 143 9 152
FEB 117 5 122
MAR 141 18 159
APR 114 09 123
MAY 127 12 139
JUNE 125 12 137
JUL 95 33 128
AUG 213 77 290
total 1075 175

1250

 

Related posts