समाचार

बैंक से नहीं मिला रूपया, युवक ने रास्ते में तोड़ा दम

युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने जाम किया सड़क

नायब तहसीलदार के आश्वसन पर देर शाम खत्म हुआ जाम

तमकुहीराज,कुशीनगर। पीएनबी की तमकुहीरोड शाखा से रुपए न मिलने के बाद घर जाते समय युवक की रास्ते में ही मौत हो गई।  युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने शव रखकर सेवरही-तमकुहीराज मार्ग को जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि डीएम मौके पर आए तथा मुआवजा देकर बैंककर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करें। देर शाम नायब तहसीलदार के आश्वासन पर लोग माने। तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सेवरही थानाक्षेत्र के सरगटीया करनपट्टी निवासी हरेन्द्र का 20 वर्षीय पुत्र संजय पटेल बनरहां मोड़ के पीएनबी की शाखा से रुपया निकालने गुरूवार को सुबह गया था।  शाम तक कतार में खड़ा रहने के बावजूद भी उसे पैसा नहीं मिला। निराश होकर घर लौट रहा था कि रास्ते में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार संजय दिल का मरीज था, रुपए न मिलने के कारण उसे सदमा लगा और उसकी मौत हो गई। युवक के मौत की सूचना मिलने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बैंक से लगभग 300 मीटर की दूरी पर बनरहां रेगुलेटर के पास तमकुहीराज सेवरही मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया। लोग संजय की मौत के लिए केंद्र सरकार व बैंककर्मियों को दोषी ठहरा रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार रवि श्रीवास्तव व सीओ जर्नादन तिवारी ने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।  काफी मान मनौव्वल कर नायब तहसीलदार ने  दोषियों पर कार्रवाई करने व मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।

Related posts