समाचार

बैंक से पैसे न मिलने से भड़के ग्रामीणों ने रास्ता जाम किया

जयसिंह
लेहड़ा बाजार, महराजगंज। पैसा निकालने के लिए स्टेट बैंक बृजमनगंज में लाइन लगे ग्रामीणों का गुस्सा आज उस समय फूट पड़ा जब बैंक मैनेजर ने पैसा न होने की बात कही। नाराज ग्रामीणों ने फरेन्दा-नौगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। एक घंटे बाद थाना प्रभारी दिनेश पाण्डेय ने लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया।

आठ नवंबर को केंद्र सरकार ने 500-1000 के नोट बंद कर दिया था। इसके बाद से बैंक ग्राहक पैसा जमा करने के साथ ही नए नोट लेने के लिए सुबह से ही बैंक पहुंच रहे हैं। स्टेट बैंक शाखा बृजमनगंज से बृजमनगंज ब्लाक क्षेत्र के लगभग 40 ग्रामसभा के लोग लेन-देन करते हैं। साथ-साथ सभी कर्मचारी भी इसी बैंक से लेन देन करते हैं। गुरुवार को भी 100 से अधिक लोग पैसा निकालने के लिए बैंक खुलने से पहले ही स्टेट बैंक के बाहर लाइन पर खड़े हो गए। जैसे ही बैंक खुली और बैंक मैनेजर ने पैसा न होने की बात कही तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने फरेंदा-सिद्धार्थनगर मार्ग बृजमनगंज स्टेट बैंक के सामने जाम लगा दिया और नारेबाजी की। जाम लगा होने से सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया।

Related posts