जनपद

भगत सिंह डा. अम्बेडकर मंच का डीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन आज

गोरखपुर, 29 अगस्त। देश में गोरक्षा के नाम पर दलितों और अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध और अपनी दस सूत्री मांग को लेकर शहीद भगत सिंह डा. अम्बेडकर मंच 30 अगस्त को सुबह दस बजे से जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगा देगा।
मंच द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से ही देश के सभी हिस्सों में आरएसएस और उसके संगठनों द्वारा दलितों, अल्पसंख्यकों व छात्रों पर हमले किए जा रहे हैं। दादरी में एखलाक की हत्या, झारखंड में दो मुसलमान युवकांे की हत्या, उना में मृत गाय की खाल उतारने में पर दलितांे की बर्बर पिटाई, महराष्ट्र में डा. अम्डकर स्मारक को ढाहा जाना, रोहित वेमुला की संस्थागत हत्या आदि घटनाओं ने आरएसएस-भाजपा के सामंती-ब्राह्मणवादी एजेंडे को पूरी तरह उजागर कर दिया है। मंच ने कहा कि इन हमलांे के खिलाफ जन प्रतिरोधभी गहरा व व्यापक हो रहा है जिसके साथ मंच अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए इस धरने को आयोजित कर रहा है।

Related posts