जनपद

भाकपा (माले) नेताओं ने डीजीपी से मिल बच्ची से गैंगरेप के दोषियों को जेल भेजने की मांग की

लखनऊ, 24 मई। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की राज्य इकाई के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यहां पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें वाराणसी के मंडुआडीह थानाक्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ गत 11 मई को हुए गैंगरेप की घटना को पुलिस द्वारा एफआईआर में सही रुप में दर्ज न करने की शिकायत करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से मांग की कि पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की सही रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस गैंगरेप में शामिल सभी अभियुक्तों को जेल भेजे, पीड़िता को इंसाफ दिलाने की आवाज उठाने वाले माले के नेताओं-कार्यकर्ताओं को चुप कराने के उद्येश्य से उन पर थोपा गया फर्जी मुकदमा वापस लिया जाये और पीड़ित परिवार को निर्भया कोष से राहत दिलायी जाये।
डीजीपी ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों से सहमति व्यक्त करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। माले प्रतिनिधिमंडल में राज्य स्थायी (स्टैन्डिंग) समिति के सदस्य रमेश सिंह सेंगर और राज्य कार्यालय सचिव अरुण कुमार शामिल थे।

Related posts