समाचारस्वास्थ्य

भूख हड़ताल के चौथे दिन एनएचएम संविदा कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

सीएमओ कार्यालय पर दर्जनों संविदा कर्मी दे रहे हें धरना
एनएचएम कर्मियों को नियमित करने और समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग कर रहे हैं सविदा कर्मी
गोरखपुर, 11 सितम्बर। एनएचएम संविदा कर्मियों को नियमित करने, उन्हें समान कार्य के लिए समान वेतन देने व रिजवी कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर चार दिन से सीएमओ कार्यालय पर भूख हड़ताल कर रहे उ प्र राष्टीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव की हालत आज सुबह बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल के इमर्जेन्सी में भर्ती कराया गया। उनके अस्पताल मंे भर्ती होने के बावजूद एनएचएम संविदा कर्मियों ने आंदोलन जारी रखा और दर्जनों की संख्या में भूख हड़ताल पर बैठ गए।
उपेन्द्र यादव ने 8 सितम्बर को अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल शुरू किया था। वह खुद सीएमओ कार्यालय में राष्टीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात है। पूरे प्रदेश में एनएचम संविदा कर्मी आंदोलन कर रहे हैं। गोरखपुर जिले में भी 4500 से अधिक एनएचएम संविदा कर्मी आंदोलन पर हैं। उपेन्द्र यादव का कहना है कि जो कार्य वह करते हैं, वही कार्य करने पर दूसरे कर्मचारियों को दो गुना से तीन गुना वेतन मिलता है। इसलिए हमारी मांग है कि एनएएचएम संविदा कर्मियो को नियमित कर उन्हें समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धान्त को लागू करने हुए वेतन दिया जाए। इस सम्बन्ध रिजवी कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जाए। स्वास्थ्य विभाग में जो भी पद हैं उन पर एनएचएम कर्मियों को समायोजित किया जाए। आउटसोर्स कर्मचारियों को जिला स्वास्थ्य समिति के अन्तर्गत लेकर उन्हें नियमित वेतन भुगतान किया जाए, आशा कार्यकत्रियों को नियमित वेतनमान दिया जाए।

Related posts