राज्य

महराजगंज जिले में 20 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, 13 केन्द्र संवेदनशील

सोनौली तथा नौतनवा के एक-एक केन्द्र को माना क्रिटिकल मतदान केंद्र

महराजगंज, 22 नवंबर. जिले के सातों निकायों में चुनाव संपन्न कराने को आगामी 29 नवंबर को मतदान होगा। मतदान के लिए कुल 65 केन्द्र बनाए गए हैं। शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने को संवेदनशील, अतिसंवेदनशीलता तथा क्रिटिकल मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया है ताकि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जा सके।

 मिली जानकारी के मुताबिक 13 मतदान केंद्र जहाँ संवेदनशील चिन्हित है तो कुल 20 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील केन्द्र के रूप मे चिन्हित किया गया है। सोनौली तथा नौतनवा के एक-एक मतदान केंद्र को क्रिटिकल केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है जहाँ मतदान के दिन सुरक्षा की विशेष इंतजाम किया जाएगा।
नगर पालिका परिषद महराजगंज का पिपरदेउरा,अमरूतिया,महराजगंज इंटर कालेज जहाँ अतिसंवेदनशील तो गौशाला मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हित है। नगर पालिका नौतनवा में इंटर कालेज मतदान केन्द्र,जीजीआइसी नौतनवा, आदर्श जूनियर हाई स्कूल नौतनवा को अतिसंवेदनशील तो पाठशाला नम्बर दो, मंडी समिति तथा हायर सेकेंडरी स्कूल को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
नगर पंचायत सिसवा में संस्कृत पाठशाला,जूनियर हाई स्कूल,प्राइमरी पाठशाला प्रथम को अतिसंवेदनशील तो प्रेम लाल सिघानिया व कन्या जूनियर हाई स्कूल को  संवेदनशील माना गया है  ।
नगर पंचायत आनंदनगर में रूदलापुर तथा जीजीआइसी फरेन्दा को संवेदनशील तो पुराना नगर पंचायत कार्यालय मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील चिन्हित किया गया है।
नगर पंचायत निचलौल के हेरा पब्लिक,ज्ञान भारती,राजा रतनसेन स्कूल को संवेदनशील तो धर्मशाला बरगदवा, दारूल उलूम व गायत्री देवी शिशु सदन वाले मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील बताया है।
इसी प्रकार नगर पंचायत सोनौली का प्राथमिक पाठशाला सुकरौली,कुनसेरवा,त्रिलोकपुर तथा प्राइमरी,कन्या पाठशाला जुगौली
को अतिसंवेदनशील तो प्राथमिक पाठशाला जुगौली को संवेदनशील चिन्हित किया गया है।  जबकि नगर पंचायत घुघली के रेलवे स्टेशन व प्राथमिक पाठशाला ढोढिला को अतिसंवेदनशील तो डीएबी नारंग को संवेदनशील बताया है। इसी प्रकार प्रशासन ने नौतनवा के प्राथमिक पाठशाला नंबर एक तथा सोनौली के प्राथमिक विद्यालय धौरहरा मतदान केंद्र को क्रिटिकल केन्द्र चिन्हित किया है।

Related posts