जनपद

महराजगंज में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेले व प्रदर्शनी का आयोजन

महराजगंज, 21 सितम्बर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर विकास भवन परिसर में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेले व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने मेले व प्रदर्शनी  का उदघाटन फीता काटकर किया ।

अन्त्योदय मेला
डीएम श्री सिंह ने कहा कि मेले व प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य हर  सरकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन  को देना है। इसी दिशा में सभी विभाग काम करें ।  प्रदर्शनी स्टालों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि बेहतर प्रदर्शनी लगाने वाले विभागों को पुरस्कृत किया जाएगा । पुरस्कार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विभागों को दिया जाएगा ।

अन्त्योदय मेला 2

डीएम ने सूचना विभाग द्वारा सरकारी योजनाओं को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का भी उदघाटन किया। डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंहासन प्रेम, जिला विकास अधिकारी राधेश्याम, जिला युवा कल्याण अधिकारी अजातशत्रु शाही, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी  दिपक पांडेय आदि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया ।

मेले के पहले दिन आयोजित लोकगीत प्रतियोगिता में सुनील सरगम , कृष्ण चंद्र यादव सहित अन्य सांस्कृतिक दल ने प्रतिभाग किया ।

Related posts