जनपद

महराजगंज में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में 15393 बच्चों को टीका लगेगा

महराजगंज,  7 नवम्बर. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में मंगलवार को सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिला कर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी तन मन से लग जाएँ ताकि सरकार की मंशा पूरी हो सके।
सीएमओ डा.क्षमा शंकर ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 7 से 17 नवंबर तक चलेगा।  इस अभियान के तहत  0-2वर्ष के कुल 15393 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान 5184 गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण कराया जाना है।
इसके लिए विभाग ने माइक्रोप्लान के तहत 1761 टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।  अभियान को सफल बनाने के लिए 267 एएनएम,1761 आशा, 559 आंगनवाड़ी के साथ साथ 110 सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं।
अभियान की मानीटरिंग के लिए सभी सीएमएस तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को खङे निर्देश दिए गए हैं।

Related posts