समाचार

मुख्य सचिव के दौरे के दौरान एक घंटे में मेडिकल कालेज में भर्ती 3 बच्चों की मौत

इंसेफेलाइटिस से मौतों की संख्या 213 तक पहुंची
गोरखपुर, 29 सितम्बर। गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस सहित दूसरी बीमारियों की भयावहता कितनी है, यह मुख्य सचिव राहुल भटनागर के बीआरडी मेडिकल कालेज के दौरे के दौरान भी दिखा। उनके मेडिकल कालेज आने और जाने के एक घंटे के दौरान 100 बेड के इंसेफेलाइटिस वार्ड में भर्ती तीन बच्चों की मौत हो गई। इनमें से एक बच्चे की जान एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से हुई तो दो बच्चों की जान दूसरी बीमारियों से गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में इंसेफेलाइटिस से तीन और बच्चों की मौत हो गई।
मुख्य सचिव राहुल भटनागर करीब 11 बजे 100 बेड के इंसेफेलाइटिस वार्ड आए थे। इसके ठीक दो घंटे पहले 10.25 बजे देवरिया जिले के भाटपाररानी के अवध किशोर के बेटे दिव्यांश की मौत हो गई। वह 27 सितम्बर को गंभीर स्थिति में भर्ती हुआ था। दिव्यांश की मौत के पांच मिनट बाद ही देवरिया जिले के ही रूद्रपुर क्षेत्र के गोनहा गांव निवासी बैजनाथ की डेढ़ वर्षीय पुत्री मंशा की मौत हो गई। वह नौ दिन पहले मेडिकल कालेज में भर्ती हुई थी। मुख्य सचिव जब निरीक्षण कर रहे थे, उसी दौरान गोरखपुर जिले के गगहा पूरे गांव निवासी 14 वर्षीय संजीव की एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिन्डोम से मौत हो गई।

Related posts