साहित्य - संस्कृति

‘ युवाओं मे सकारात्मक नज़रिया विकसित करेगी राजलनीति डीवीडी ‘

गोरखपुर, 16 मार्च। “ राजलनीति सीरीज़ सफलता के मंत्र डीवीडी ” का विमोचन 15 मार्च को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव मिश्रा ने अपने आफिस में किया।

उन्होंने इस डीवीडी के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि राजलनीति पुस्तक की अपार सफलता के बाद आई यह डीवीडी राजलनीति पुस्तक की तरह ही युवाओं मे सकारात्मक नज़रिया विकसित करेगी। इस डीवीडी मे राजल ने सकारात्मक नज़रिया कैसे विकसित करें,असफलता अस्थाई होती है,जीवन मे नैतिक मूल्यों व लक्ष्यों का महत्व,सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता जैसे विषयों को शामिल किया है |
“राजलनीति सीरीज़ सफलता के मंत्र डीवीडी ” को जल्द ही इंटरनेट पर निःशुल्क रूप से देखा और डाउनलोड किया जा सकता है।
एक समय ऐसा भी था जब राजल क्लास 6 फ़ेल थे और उन्होने पढ़ाई छोड़ने का निर्णय लिया था पर अपने दादाजी स्व0 राधेश्याम गुप्त जी के कारण उन्होने शिक्षा जारी रखी और एलएलबी, एमसीए,एमबीए किया। इसका श्रेय वह अपने दादाजी को देते हैं। राजल “ राजलनीति ” पुस्तक के लेखक भी हैं जिसके पहले अध्याय ” बच्चे मुश्किल में हो तो माँ ही काम आती है ” को इंटरनेट पर अब तक पाँच लाख से ज्यादा लोगो ने पढ़ा और सराहा है। राजलनीति पुस्तक की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए इसका अँग्रेजी संस्करण भी शीघ्र ही प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया है।  उन्होने 10 वर्ष पहले आरजी-टेक एजुकेशन की स्थापना की थी जिसमे प्रत्येक वर्ष  छात्राओं को निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस कार्यक्रम मे डॉ पूर्णिमा शुक्ला, तौसीफ़ अहमद, वारसी, पूनम, साक्षी, विजयलक्ष्मी, डॉ शिल्पा वहिकर, डॉ शैला मित्रा, डॉ कंचन, डॉ प्रियंका राय, डॉ राजेश राय,डॉ अल्पना इत्यादि उपस्थित थे। ⁠