समाचार

रोज़गार अधिकार यात्रा आज से

गोरखपुर। प्रदेश के एक दर्जन से अधिक छात्र-युवा संगठनों द्वारा बनाए गए रोज़गार अधिकार मोर्चा द्वारा 23 नवम्बर से रोज़गार अधिकार यात्रा प्रारंभ की जा रही है जो पूर्वांचल के सभी जिलों से गुजरेगी। यात्रा का शुभारम्भ 23 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे बेतियाहाता स्थित शहीदे आज़म भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और सभा से होगा। यात्रा के शुरू होने के मौक़े पर इंक़लाबी नौजवान सभा के सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक अमरजीत कुशवाहा मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी इंक़लाबी नौजवान सभा ले प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के पंद्रह रोजगार अधिकार मोर्चों ने दो दिसम्बर को विधानसभा पर रोजगार अधिकार मार्च करने का फैसला लिया है। उसी की तैयारी के लिए अब तक तीस से अधिक जिलो मे रोजगार अधिकार सम्मेलन करने के बाद अब गोरखपुर से पुर्वांचल के अधिकतर जिले होते हुए रोजगार अधिकार यात्रा निकल रही है जिसका समापन वराणसी मे होगा। उन्होंने बताया कि रोजगार यात्रा गोरखपुर से देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, होते हुए 28 नवंबर को वाराणसी पहुंचेगी। यात्रा के दौरान प्रदेश में रिक्त पदों पर भर्ती, भर्ती परीक्षाओं में भ्रस्टाचार, आरक्षण की अनदेखी पर छात्रों-युवाओं से संवाद किया जाएगा।

Related posts