जनपद

लिखित आश्वासन पर विधायक का धरना समाप्त, दो हजार घन मीटर बोल्डर से रोका जाएगा कटान

कुशीनगर , 29 सितम्बर। तमकुही के विधायक अजय कुमार लल्लू ने विरवट कोन्हलिया गांव को नारायणी नदी की कटान से बचाने में लापरवाही के खिलाफ चार दिन पुराना धरना अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर समाप्त कर दिया।
मौके पर पहुंचे बाढ खण्ड के अधिकारी अधिशासी अभियन्ता बीपी सिंह, सहायक अभियन्ता पीसी त्रिपाठी, अवर अभियन्ता रमेश यादव ने कहा कि एपी तटबंध की सुरक्षा के लिए शासन स्तर से दो हजार घन मीटर बोल्डर आपूर्ति की अनुमति मिल गयी है। इस बोल्डर को एपी तटबन्ध के किमी 8.620 से 9.060 तक के स्लोप ठीक कराया जाएगा।

ajay-kumar-lallo

विधायक के साथ सुरसति देवी ,पूनम देवी, रुखमिना देवी, अनिल पटेल, संजय कुशवाहा, रुपेश कुशवाहा, धीरज मिश्रा, गौतम सिह, वश्ष्ठि सिंह , संजय सिंह, राजकिशोर सिंह, दिनेश सिंह, रामानन्द निषाद, शिवपूजन निषाद, रामनाथ भारती, रम्भू यादव, शर्मा यादव, लल्लन सिंह, राघव सिंह, बृजकिशेार साहनी, अवध सिंह, कैलाश भारती, शिवरतन यादव, बिरझन प्रसाद, हरिकेश शर्मा, रेयाज हासमी, भोला प्रसाद वर्मा सहित सैकडों ग्रामीण धरने पर बैठे थे। धरना-सभा का संचालन इद्रीस अंसारी ने किया।

Related posts