जनपद

लिटिल डांस प्रतियोगिता की विजेता बनी प्रियंका

– श्री श्री दुर्गा युवा लक्ष्मी पूजा समिति ने आयोजित किया था कार्यक्रम
– 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चला आयोजन

ठूठीबारी (महराजगंज), 3 नवम्बर। दीपावली पर ठूठीबारी कोतवाली के समीप श्री श्री दूर्गा मन्दिर युवा लक्ष्मी पूजा समिति के द्वारा आयोजित लिटिल चैम्पस डान्स प्रतियोगिता में प्रियकां विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शालू खान को दूसरा, मिताली निगम को तीसरा तथा डाली रौनियार को चौथा स्थान मिला।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भरी भीड़ जुटी। तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता 31 अक्टूबर को शुरू हुई थी जिसका उदघाटन पूर्व ग्रामप्रधान राजेश सिंह और एसएसबी के मेजर गजेन्द्र डिगां ने किया था। दो नवम्बर की देर रात श्री श्री दुर्गायुवा लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा लिटिल चैम्प्स डान्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता मे कुल 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जूरी की भूमिका  विश्वम्भर पाठक व सरस्वती देवी महाविद्यालय के प्रवक्ता मो0 असलम ने निभाई। प्रथम विजेता को गोदरेज की आलमारी, द्वितीय विजेता को सायकिल, तृतीय विजेता को स्क्रीन टच मोबाइल व चतुर्थ को गैस चूल्हा प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे दूसरे दिन सिसवा विधान सभा के विधायक शिवेन्द्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि रहे। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहां कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा उजागर होती है। समापन अवसर पर मनोज जोशी ने ‘  ना केहू आपन बा ना केहू भाई बा बिगड़ल समाज के कौनों ना दवाई बा ‘ गाकर लोगों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता के संरक्षक विश्वम्भर पाठक, अध्यक्ष हृदयेश वर्मा, उपाध्यक्ष सूरज रौनियार व कोषाध्यक्ष शिवराम निगम मे कार्यक्रम की सफलता पर क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया। संचालन रजनीश पाण्डेय व कृष्णा पाठक ने किया ।

Related posts