जनपद

‘ वन संपदा के संरक्षण संवर्धन में जन सहयोग जरूरी ‘

वन अपराध पर कार्यशाला

महराजगंज, 01 अक्तूबर. वन संपदा व वन्यजीवों के संरक्षण संवर्धन में जनसहयोग जरूरी है। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से वातावरण तेजी से प्रदूषित हो रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए हमें न सिर्फ जल व जंगल को बचाना होगा बल्कि पौधरोपण पर भी जोर देना होगा।
यह बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कही। वह रविवार को वन्यजीव सप्ताह के तहत वन चेतना केन्द्र में वन अपराध विषयक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए  वन संपदा का दोहन रोकना होगा जिसमें हम सभी की सहभागिता जरूरी है।

workshop_foorest 2
सोहगीबरवा के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि स्वस्थ एवं संयमित जीवन के लिए हरियाली जरूरी है। हरियाली से भी जीवन में खुशहाली है।
वन विभाग के अधिवक्ता सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि वन अपराध रोकने को भले ही वन अधिनियम काफी प्रभावशाली बना दिया गया है मगर पूरी तरह से वन अपराध तभी रूक सकता है जब हर व्यक्ति इसे रोकने को आगे आए।
कार्यशाला को पकड़ी के क्षेत्र वन अधिकारी ओपी मिश्रा, दिनेश गिरी ऊर्फ पेड़ बाबा आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर कई वनाधिकारी व वनकर्मी मौजूद रहे।

Related posts