यूपी विधानसभा चुनाव 2017

वाहन चेकिंग में बेलेरो से ₹13 लाख की नकदी बरामद      

 एन एच 28 पर गोपाल गढ चौराहे के समीप उडनदस्ता टीम की चेकिंग के दौरान बोलेरो से बरामद हुए रुपये

कसया (कुशीनगर), 22 फरवरी। कसया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर ग्राम गोपाल गढ के सामने उडनदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान एक बेलेरो से 12 लाख 94 हजार 470 रुपये बरामद किए। वाहन में सवार लोगों द्वारा पुछताछ में ठोस सबूत न देने पर थाने लाया गया औऱ बरामद रुपये जब्त कर कोषागार मे जमा करा दिया गया।

बुधवार की दोपहर चुनाव आचार संहिता के निर्देश के पालन के क्रम मे उडन दस्ता टीम मजिस्ट्रेट इओ बब्बन यादव के नेतृत्व मे वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक बेलेरो गाड़ी को टीम ने रोका। बोलेरो की तलाशी के दरम्यान दो बैग रुपयों से भरा दो बैग मिला जिसमें दो हजार रुपये के 478, पाँच सौ के 407,सौ रुपये के 1126, पचास रुपये के 447, बीस रुपये के एक कुल 12 लाख 94 हजार, 470 रुपये बरामद हुए। वाहन मे चालक के अलावा दो लोग थे जिनका नाम सतेन्द्र सिंह पुत्र राम विद्या सिंह निवासी महुआ डीह एवं दिनेश यादव पुत्र मुख्तार निवासी हिरन्ना पुर बताया जाता है। पकडे गये दोनों ने पुछताछ मे यह रुपये टोल टैक्स का बताया लेकिन कोई सबूत या कागजात नहीं था। वाहन समेत सभी को थाने लाया गया। जहाँ रुपये जब्त करने की कार्रवाई के बाद रुपये जिला कोषागार मे जमा करा दिया गया। वाहन चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक सजनू यादव, कान्सटेबल अवनीश कुमार सिंह, रजवंत गोड, शैलेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

Related posts