समाचार

विश्वविद्यालय गेट पर श्रद्धाजंलि सभा कर छात्र-छात्राओं ने रोहित वेमुला को याद किया

गोरखपुर, 17 जनवरी. रोहित वेमुला की दूसरी पुण्यतिथि पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों ने श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया। इस मौके पर विश्वविद्यालयों में भेदभाव व अत्याचार के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया गया।
सभा का संयोजन छात्र नेता भाष्कर चैधरी ने किया था। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि रोहित वेमुला की संस्थागत हत्या हुई है। हम रोहित वेमुला की शहादत को ऐसे ही जाया नहीं होने देंगे। हम उनके और डा. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को लोगों तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे।
छात्र नेता पवन कुमार ने कहा कि रोहित वेमुला की शहादत कभी विस्मृत नहीं होगी। देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में अत्याचार को समाप्त करने की लड़ाई लड़ी जाएगी ताकि कोई दूसरा रोहित वेमुला बनने पर मजबूर न हो।
सभा में एमएलसी प्रत्याशी रहे डा. राजेश यादव, शोध छात्र अजीत कुमार, सुरेन्द्र वाल्मीकि, विद्या निषाद, विवेक वर्मा, कुलदीप यादव, अभिनय गोस्वामी, दीपक यादव, शिवशंकर गौड़, हरिलाल गौतम, राधेश्याम निषाद, आलिन्द कुमार, आशीष, अमित सिंघानिया, सुधीराम रावत, सत्यम गौड़, शिवम निषाद, सत्यम भारती, योगेन्द्र, विराज भारती, विवेक कुमार, रवि गौतम, हरीश आदि ने भाग लिया।

Related posts