जनपद

विश्व साक्षरता दिवस पर स्वच्छता के लिए शपथ

सिसवा बाज़ार (महराजगंज), 8 सितंबर। विकास खंड सिसवा के ग्राम सभा  शेषपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विश्व साक्षरता दिवस पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख उदय प्रताप सिंह की मौजूदगी में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए बच्चों को शपथ दिलाई गई व ड्रेस वितरण किया गया।
शुक्रवार को शेषपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधान अध्यापक सत्यवान दुबे व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी ने विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता व ड्रेस वितरण  कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सिसवा विकास खंड के ब्लाक प्रमुख उदय प्रताप सिंह ने बच्चों व ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई और अतिथियों ने झाड़ू लगा कर विद्यालय परिसर की सफाई की उन्होंने कहा कि सफाई हमें रोगों से बचाता है वही स्वच्छ वातावरण से हमारे अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है।जितेंद्र चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों के प्रयास से इस ग्राम सभा को स्वच्छता के प्रतीक के रूप में विकसित करना है। उसके उपरांत बच्चो में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क ड्रेस का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।इस अवसर पर बीडीसी दुर्गेश कुशवाहा,विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष शत्रुजीत यादव,शिक्षक प्रकाश कुमार,कृष्ण  कुमार, सदस्य , अभिभावक सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.

Related posts