जनपद

शिक्षामित्रों की बैठक में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर चर्चा हुई 

गोरखपुर, 26 दिसम्बर। नववर्ष में 9 जनवरी व 22 फ़रवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई व उसके तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक नगर निगम स्थिति रानी लक्ष्मी बाई पार्क में  हुई । बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह तथा संचालन भटहट ब्लाक अध्यक्ष अशोक चंद्रा ने किया ।

बैठक में ज़िलाध्यक्ष अजय सिंह ने शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई की जानकारी दी और कहा कि न्यायिक संघर्ष में होने वाले खर्च के लिए जिला के पदाधिकारियों को दो हजार और ब्लाक पदाधिकारियों को डेढ़ हजार का सहयोग जुटाना होगा। श्री सिंह सभी शिक्षामित्रों से अपील है कि कोर्ट में चलने वाली प्रत्येक सुनवाइयों में अपना न्यायिक संघर्ष शुल्क जरूर दे दिया करें । अपने मान- सम्मान- स्वाभिमान की रक्षा के लिए कोर्ट में  मजबूत पैरवी करना होगा और मजबूत पैरवी एक काबिल अधिवक्ता ही कर सकता है। जनाथ यादव, राकेश साहनी ,करूणाकर, नृपजीत शाही ,अजय कुमार ,प्रदीप कुमार ,रविन्द्र चौधरी , दिनेश गुप्ता, सुनील शर्मा, संतोष सिंह ,राम प्रवेश , रामसिंह, संदीप सिंह , रामदयाल यादव , अजीत कुमार, अयोद्धया प्रसाद , मिट्ठू प्रसाद , उमेश चौधरी आदि काफ़ी संख्या में शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।⁠⁠⁠⁠

Related posts