समाचार

सपा सुप्रीमों के परिवार में झगड़े पर अभिनेता राजपाल यादव बोले -दुआ करते हैं कि सबका घर अच्‍छा चले

गोरखपुर, 8 जनवरी।  बेलीपार के भस्‍मा डवरपार में धराधाम मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्‍यास करने आए अभिनेता से राजनेता बने सर्व समभाव पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रचारक राजपाल यादव ने सपा के कलह पर कहा कि दुआ करते हैं कि सबका घर अच्‍छा चले। उन्‍होंने कहा कि भगवान प्रदेश्‍ा में सबका घर अच्‍छा कर दे।

शिलान्‍यास के पहले मीडिया से बातचीत में चुटकी लेते हुए उन्‍होंने कहा कि आप आज चाहें दस साल बाद राजपाल यादव को ऐसा ही पाएंगे। हम ऐसी कोई बात नहीं बोलेंगे जिससे किसी को बुरा लगे। उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी सर्व धर्म समभाव पार्टी हिन्‍दू, मुस्लिम, सिख इसाई सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। हम छह भाई हैं और दो को देश की सेवा के लिए राजनीति में समर्पित कर दिया है। हम घर और राजनीति दोनों को संभालेंगे। अपने पार्टी के प्रत्‍याशियों को मैदान में उतारने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि बड़ी-बड़ी पार्टियों ने अपना प्रत्‍याशी घोषित नहीं किया है। हम लोग तो अभी नई पार्टी हैं। चुनाव चिन्‍ह मिलेगा उसके बाद प्रत्‍याशियों की घोषणा होगी। वह चाहते हैं कि प्रदेश में एक ऐसी नीति सरकार बने कि ऐसी सरकार बनें कि न हमारी सरकार, न उनकी सरकार. हम सबकी सरकार बनें। कितने प्रत्‍याशियों की जीत का भरोसा है इस सवाल पर उन्‍होंने कहा कि हम वो अभिनेता हैं कि हम रिजल्‍ट की बात नहीं करते हैं. रिजल्‍ट परमात्‍मा के हाथ में है. हम कर्मशील अभिनेता हैं. हम कर्म की बात करते हैं। उन्‍होंने कहा कि रोजी-रोटी के लिए अभिनय और संतुष्टि के लिए राजनीति के लिए आया हूं। अभी तो शुरुआत हुई है।जीवन भर के लिए इंट्री हुई है।  200 दिन व्‍यापार के…100 दिन प्रचार के और 65 दिन परिवार के। समाजवादी पार्टी के झगड़े पर उन्‍होंने कहा कि दुआ करता हूं कि सब अच्‍छा हो जाए. सब सुखी रहें। अंदरूनी बात मैं नहीं जानता हूं।  मेरा टिप्‍पणी करना ठीक नहीं है. सब स्‍वस्‍थ रहें, सब व्‍यस्‍त रहें. सब मस्‍त रहें यही दुआ करता हूं। ⁠

Related posts