समाचार

सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ वनटांगियों का डेरा डालो-घेरा डालो सत्याग्रह शुरू

23 वन ग्रामों को राजस्व गांव घोषित करने की मांग कर रहे वनटांगिया
गोरखपुर, 19 सितम्बर। सरकार की वादाखिलाफी से नाराज वनटांगियों ने आज कमिश्नर कार्यालय पर डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन शुरू कर दिया है। गोरखपुर-महराजगंज के 23 गांवों से आए करीब एक हजार से अधिक वनटांगियों ने सभी 23 वन ग्रामों को राजस्व गांव घोषित करने और वहां स्वास्थ्य शिक्षा, आवास,
पानी, बिजली, सड़क, पेंशन आदि सभी योजनाओं को शुरू करने की मांग को लेकर यह अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया है।

unnamed-1

इस आंदोलन के बारे में 15 सितम्बर को ही वन टांगियों ने ज्ञापन देकर प्रशासन को अवगत करा दिया था लेकिन प्रशासन की ओर से वार्ता की कोई पहल नहीं हुई। आंदोलन के पहले दिन भी बातचीत के लिए कोई अधिकारी नहीं आया।
अनिश्चितकालीन डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन में कल से वनटांगियों की संख्या बढ़ती जाएगी। वनटांगिया अपनी मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

unnamed-2

आज आंदोलन के पहले दिन धरना-प्रदर्शन को वनटांगिया विकास समिति के अध्यक्ष जयराम प्रसाद, समिति के सदस्य नूर मोहम्मद, रामगनेश, बरहवां के ग्राम प्रधान रामजतन, रजही के ग्राम प्रधान रणविजय सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

Related posts