जनपद

सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन

 सिसवा बाजार (महराजगंज), 18 जून। स्थानीय चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय उ0 प्र0 भारत स्काउट गाइड जनपद महाराजगंज के राज्य पुरस्कार जाँच शिविर का रविवार को प्रातः सर्वधर्म प्राथना के साथ समापन हो गया। इसके पूर्व संध्या पर कैम्प फायर का आयोजन कर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ 15 जून से किया गया था। शनिवार को समापन के पूर्व संध्या पर विद्यालय प्रांगण में कैम्प फायर का आयोजन किया गया।जिसमे स्काउट व गाइडो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनोरंजक गीत,-नृत्य,हास्य-परिहास, दहेज़ गीत, कव्वाली, एकांकी भ्रष्टाचार, स्वच्छता आंदोलन, साक्षरता व अंधविश्वास जैसे कुरीतियो को रेखांकित किया गया।

index 9

इस पांच दिवसीय शिविर में छात्रों का शारीरिक मानसिक आदि से सम्बंधित टेस्ट लिए गए।और साथ ही समाज के हित में व प्राकृतिक आपदा या दुर्घटनाओं के समय लोगो के सहयोग के गुर सिखाये गये।

इस जांच शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्काउट व गाइड को राज्यपाल द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। शिविर में बलिया,गोरखपुर व महराजगंज के 17 विद्यालयों के 150 स्काउट व गाइडों ने भाग लिया।शिविर के समापन के अवसर पर संबोधन में  हरिश्चंद्र श्रीवास्तव स्काउट गाइड के पूर्व सहायक निदेशक दिल्ली ने कहा कि स्काउट गाइड जीवन जीने का कला है।इसमें सामान्य बुद्धि व मंद बुद्धि , विकलांगों के साथ साथ बाल सुधार गृह के बच्चों को भी प्रशिक्षण देकर एक सामान्य जीवन जीने के काबिल बनाया जाता है।कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक लक्ष्मण तुलस्यान ने बच्चों के अच्छे प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्जववल भविष्य की कामना की।इसके उपरान्त रविवार को प्रातः सर्वधर्म प्राथना के साथ शिविर को सामापन हो गया।
इस अवसर पर जिला स्काउट सचिव संजय मिश्रा, हरेंद्र त्रिपाठी, एलओसी श्री दरोगा द्विवेदी, इशरत सिद्दीकी,किरण देवी,शशिकला सिंह,जिला संग़ठन कमिशनर स्काउट मदन पाण्डेय, सुरेश तिवारी, ओमशंकर द्विवेदी, अंकित उपाध्याय , दीनदयाल, उमेश गुप्त, उदय प्रकाश मिश्र, संदीप मल्ल,राम नारायन, अभिषेक श्रीवास्तव,ओंकार चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts