जनपद

सिसवा के रवि कुमार ने कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा पास की

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में हुआ चयन

सिसवा बाज़ार।(महराजगंज), 18 फ़रवरी। सिसवा कस्बे के कमानी धर्मशाला निवासी रवि कुमार ने कर्मचारी चयन आयोग 2016 की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का नाम रोशन किया है।
सिसवा नगर पंचायत में कर्मचारी कृष्ण कुमार रौनियार के दो सपुत्रों में रवि बड़ा पुत्र है। पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पढाई लिखाई में मन लगता था उसने प्राथमिक शिक्षा शिशु ज्ञान मंदिर से ली थी।उसके उपरांत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर से ग्रहण की उसके बाद एमजीपीजी कालेज गोरखपुर से बीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर एसएससी 2016 की परीक्षा में बैठा जिसमे रवि का चयन सूक्ष्म मध्यम एवं लघु उद्योग मंत्रालय में हुआ है।

रवि ने इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता,गुरुजन व अपने मित्रों को दिया है।इस अवसर पर माता मंजू देवी,भाई रितेश,विकास,संदीप गुप्ता,शरद,शशांक,रजत प्रभाकर सहित अन्य परिजनों व मित्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाइयां दी।

Related posts