जनपद

सैथवार समाज के 4 व्यक्तियों की हत्या पर सैथवार-मल्ल महासभा ने आक्रोश व्यक्त किया

गोरखपुर , 4 मार्च. सैथवार-मल्ल महासभा की आपातकालीन सह मासिक बैठक आज महासभा के कार्यालय संस्थागार भवन, (इंद्रानगर, पैडलेगंज, सर्किट हाउस रोड) पर हुई। बैठक में विगत 20 दिनों के अंदर सैथवार समाज के 4 व्यक्तियों- अरविंद सिंह उर्फ मंटू सिंह, निवासी ग्राम- मुहम्मदपुर, पोस्ट जगतबेला, गोरखपुर, योगेंद्र सिंह एवं राजन सिंह ग्राम- विशुनपुर बगही, थाना एकौना, देवरिया एवं मंजीत सिंह, ग्राम एवं पोस्ट चड़राव, सहजनवां, गोरखपुर की निर्दयता, एवं क्रूरतापूर्वक की निंदा करते हुए, इनकी हत्या पर शोक व्यक्त किया गया। महासभा ने हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की तथा मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।  महासभा ने शोक के कारण होली मिलन कार्यक्रम नहीं किया गया।

sainthwar mall sabha 3

महासभा ने सर्वसम्मति से ‘संथागार हाल’ में एक पुस्तकालय के निर्माण का प्रताव पारित किया। इस पुस्तकालय में सामाजिक न्याय, संविधान, महात्मा बुद्ध से संबंधित साहित्य, समाज के लेखकों का साहित्य, सैथवार इतिहास से सम्बंधित दस्तावेज आदि इकठ्ठा करने में सहयोग की अपील की गई। इसको मूर्तरूप देने के लिए कार्यसमिति का गठन किया गया। इस पुस्तकालय की दिशा पहल करते हुए पीसीएस डीवी सिंह ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से महासभा को एक बुक सेल्फ (आलमारी) भेंट की  जिस पर महासभा ने उनका आभार व्यक्त किया।

इस दिशा में संसाधन हेतु महासभा का लक्ष्य कम से कम 500 पुस्तकें, 5 बुक सेल्फ (आलमारी), 2 बड़ा मेज एवं कुर्सी तथा इसके देखभाल हेतु एक कर्मचारी की है। महासभा समाज के समस्त ग्राम सभाओं तक अपनी पहुँच बनाने तथा समाज के लोगों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी तथा समाज पर हो रहे किसी भी तरह के उत्पीड़न को जानने, रोकने आदि के लिए प्रत्येक ग्राम से कम से कम 2 समाज के प्रतिनिधि तलाशने का प्रयास करेगी.  इस दिशा में अपने समाज से सहयोग की आवश्यकता महसूस की गई। समाज के प्रबुद्ध, प्रतिबद्ध लोगों से स्वेच्छा से इस कार्य हेतु आर्थिक एवं शरीरिक मदद की गुहार की गई।

sainthwar mall sabha 4

बैठक की अध्यक्षता ई. आर. ए. सिंह ने की। इस बैठक में वी.पी.एन सिंह, अंशुमान सिंह, यस. पी. सिंह, छोटे सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, डॉ हितेश सिंह, अध्यापक सुरेश सिंह, अजय कुमार सिंह, डॉ आशीष कुमार सिंह, अरविंद सिंह, विनोद सिंह, रमेश सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विजय श्री मल्ल, जय सिंह, चंद्रपाल सिंह, रवींद्र सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, रवि प्रकाश सिंह, शिवभजन सिंह, योगेश्वर प्रताप सिंह, उत्कर्ष सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, उमेश सिंह, जवहारलाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, विवेक कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, योगेंद्र पाल अनिल, सुजीत कुमार सिंह, सूर्य नारायण सिंह, रघुराई सिंह, रामकेश सिंह, राम संजीवन सिंह एवं डॉ. रवींद्र प्रताप सिंह आदि समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे.