समाचार

पत्रकारो की हत्याओं के खिलाफ चौरी चौरा शहीद स्मारक पर रखा मौन व्रत

चौरीचौरा (गोरखपुर), 3 अक्टूबर. प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली के आह्वाहन पर देश भर में पत्रकारों की हत्या और उन्हें जान से मारने की दी जाने वाली धमकियों के विरोध में पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब चौरीचौरा व अन्य सहयोगी संग़ठनो के पत्रकारों ने चौरीचौरा शहीद स्मारक परिसर में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन एक घण्टे का मौन रख कर विरोध जताया।

इस मौके पर और देश व प्रदेश की वर्तमान सरकार से पत्रकारों के मान सम्मान के साथ सुरक्षा देने की पुरजोर मांग उठाई गयी।

journlist_chaurichaura

बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष राज अनन्त पांण्डेय तथा संचालन यशोदानंद सिंह ने किया । मौन व्रत में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय, महमंत्री विनोद सिंह, दुर्गा सिंह, विनोद गुप्ता,सुनील विश्वकर्मा, हरीश रॉय, संजय जायसवाल, आशुतोष पांण्डेय, अनिल वर्मा, वरुण चौधरी, विनय गुप्ता, जीतेन्द्र गुप्ता,रणधीर कुमार, जयप्रकाश यादव, ललित मोहन तिवारी, भुवनेश्वर दुबे, संजय कुमार कश्यप आदि पत्रकार साथियो ने हिस्सा लिया ।