Monday, June 5, 2023
Homeसमाचारजनपद11 दिन से भाई की तलाश में भटक रहा मुस्तकीम

11 दिन से भाई की तलाश में भटक रहा मुस्तकीम

गोरखपुर, 15 सितम्बर। शाहपुर थाना क्षेत्र के जंगल हकीम नं. 2 मोहनापुर के रहने वाले मोहम्मद मुस्तकीम के घर गमी का माहौल हैं। पिछले 11 दिन से उनका भाई मोहम्मद नसीम गायब हैं। भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई  लेकिन कोई सुराग नहीं।

घर के दरवाजे पर जब कोई दस्तक देता हैं लगता हैं कि भाई वापस आ गया। मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि 30 वर्षीय मोहम्मद नसीम 4 सितम्बर को सुबह 9:30 बजे राप्ती काम्पलेक्स जाने के लिए निकला फिर लौट कर नहीं आया। घर में सबका बुरा हाल हैं। थाना का चक्कर लगाने को मजबूर हूं। पुलिस वाले भी कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे हैं। नातदार, रिश्तेदार सब जगह तलाश किया लेकिन भाई का कोई पता नहीम चला। 5 सितम्बर को शाहपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments