Thursday, June 8, 2023
Homeसमाचारजनपदशिक्षा देना महान कार्य : जय प्रकाश निषाद

शिक्षा देना महान कार्य : जय प्रकाश निषाद

देवरिया, 20 दिसम्बर. बच्चे देश के भविष्य हैं और शिक्षा देना बहुत ही महान कार्य है ।बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सफलताओ के शिखर पर पहुँच कर परिवार, देश का नाम रोशन करते है. इसमें विद्यालय,अध्यापकों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
यह बातें राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने केशव विद्या मंदिर रुद्रपुर में आयोजित मेधावी छात्र,प्रश्न मंच प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देवरिया नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने सफल बच्चो कोे पुरस्कृत करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा  बच्चे कल के भविष्य  है. आज डाली गई नीव पर ही कल की बुलन्द इमारत तामीर होगी। कार्यक्रम को बम्बई से आये अवधेश तिवारी, प्रताप नारायण मणि जी कैप्टन बीरेंद्र सिंह, राम प्रवेश सिंह सहित अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments