जनपद

वनग्राम में आयोजित स्वास्थ शिविर में 562 लोगों का उपचार

वन ग्राम चेतरा व बरहवा में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

महराजगंज, 23 दिसम्बर। शनिवार को सर्वहितकारी सेवाश्रम और जिला प्रशासन  के संयुक्त तत्वावधान में वनग्राम चेतरा व बरहवा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 562 लोगों मरीजों का उपचार किया गया। इस मौके पर विकलांग प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

बरहवां, बेलासपुर, दौलतपुर समेत अन्य वनग्रामों के साथ आसपास के राजस्व गांवों के लोगों ने ने भी शिविर का लाभ लिया। शिविर में आये मरीजो को आयुर्वेद, होम्योपैथ और एलोपैथ की दवाइयां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दी गई। इसके साथ ही बरहवा में 18 बच्चों और 9 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया गया।

शिविर
आयोजन के दौरान बरहवा वनग्राम में कुल 356 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया। चेतरा में 206 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का जांच कराया। इस मौके पर आदित्य गुप्ता, सुरेंद्र, कृषि विशेषज्ञ अरविंद पांडेय, सुभाष, अरुन, नेहा, डाक्टर कृष्णा सहानी समेत संगठन के अन्य लोग और डाक्टर मौजूद रहे।

Related posts