गोरखपुर में 24 घंटे में 128 केस, कोविड-19 पाजिटिव में पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी और डाॅक्टर भी

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 128 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। दो लोगों की इस दौरान मृत्यु भी हो गयी। मंगलवार को मिले कोविड-19 केस में सर्वाधिक 25 पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से हैं। इसके अलावा बीआरडी मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल के एक-एक चिकित्सक, एक समाचार पत्र के तीन कर्मी, दो थानों के तीन पुलिस कर्मी, परिवहन निगम के दो कर्मी सहित प्रशासनिक कार्यालयों के कई व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।

गोरखपुर में अब कोविड-19 के कुल केस 1797 हो गए हैं। अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 980 एक्टिव केस हैं जबकि 775 डिस्चार्ज हो चुके हैं।

गोरखपुर में कोविड-19 संक्रमण की पहुंच प्रशासनिक, पुलिस, चिकित्सा संस्थान, अखबार के दफ्तरों तक पहुंच गया है। मंगलवार को मिले पाजिटिव केस एसडीओ आफिस मोहद्दीपुर, एडीएम कोर्ट, बीआरडी मेडिकल कालेज, गीडा, स्टेट बैंक, डीएम आफिस, ललित नारायण रेलवे हास्पिटल, न्यू पीएचसी, जिला अस्पताल का आवासीय परिसर, एक चिकित्सा संस्थान के परिसर से रिपोर्ट किए गए हैं।

कुल मिले 128 केस में सबसे अधिक 99 शहरी क्षेत्र के हैं। इसके अलावा बड़हलगंज, कौड़ीराम और पिपराइच से एक-एक, चरगांवा से आठ, भटहट से तीन, पिपरौली से पाँच केस रिपोर्ट किए गए हैं।