साहित्य - संस्कृति

प्रेमचंद पार्क में 13 दिवसीय नाट्य कार्यशाला शुरू

गोरखपुर । प्रेमचंद साहित्य संस्थान व अलख कला समूह द्वारा आयोजित नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन 17 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला गुरूवार  प्रेमचंद पार्क में शुरू किया गया जो 29 जून तक चलेगा. कार्यशाला के 28वें दिन 30 जून को प्रशिक्षण के दौरान तैयार नाटक प्रेमचंद पार्क में बने मुक्ताकाशी मंच पर मंचित किया जाएगा।

कार्यशाला सांय 4:30 बजे से 6:30 बजे तक प्रशिक्षक हर्षित मणि त्रिपाठी (नाट्य प्रशिक्षणार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र ) के निर्देशन में चलाई जा रही है।

पहले दिन की कार्यशाला में 8 लोगों ने प्रतिभाग किया। आज प्रथम दिवस नाट्य कार्यशाला में नाट्य विधा से संबंधित एक्सरसाइज, अभिनय के प्रकार ,नाट्य मंचन का उद्देश्य, नाटक क्या है वॉइस एंड स्पीच आदि पर चर्चा की गई। इस कार्यशाला में छूटे हुए प्रतिभागी कार्यशाला दिवस के बीच में भी प्रवेश ले सकते हैं।

कार्यशाला का संयोजन कर रहे बेचन सिंह पटेल ,बैजनाथ मिश्र, विपिन कुमार सिंह , सुजीत कुमार ने बताया कि 17 दिवसीय प्रशिक्षणोपरांत समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Related posts