Wednesday, May 31, 2023
Homeचुनावमहराजगंज लोकसभा सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में

महराजगंज लोकसभा सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में

महराजगंज। महराजगंज लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लङने वालों में गुरुवार को किसी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया। इस तरह से चुनावी रणक्षेत्र में कुल 14 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं।

महराजगंज संसदीय क्षेत्र से कुल 21 लोगों ने पर्चा दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच में मिली कमियों व त्रुटियों की वजह से सात प्रत्याशियों का पर्चा रिटर्निग आफिसर अमरनाथ उपाध्याय ने खारिज कर दिया।

गुरुवार का पर्चा वापसी की तिथि के दिन किसी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया। सहायक रिटर्निग आफिसर सत्यम मिश्रा ने बताया कि ब चुनाव मैदान में अखिलेश सिंह(समाजवादी पार्टी) , पंकज चौधरी (भारतीय जनता पार्टी), सुप्रिया श्रीनेत (कांग्रेस), पप्पू (सत्यक्रांति पार्टी) , मनीष (बहुजन समाज पार्टी ), मनोज कुमार राना ( भारतीय किसान यूनियन समाज पार्टी) , शिवचरण ( जयहिन्द समाज पार्टी) , सुमित (जनहित किसान पार्टी) , अनिल कुमार, अमरजीत,पन्नेलाल, प्रमोद कुमार, मोहन कुमार तथा लालधारी (निर्दल) मैदान में हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments