Sunday, December 10, 2023
Homeसमाचार16008 संविदा एएनएम को मिलेगी 10 हजार कोविड टीकाकरण प्रोत्साहन राशि, बजट...

16008 संविदा एएनएम को मिलेगी 10 हजार कोविड टीकाकरण प्रोत्साहन राशि, बजट जारी

गोरखपुर। कोविड टीकाकरण अभियान में 60 दिन या इससे अधिक दिन तक कार्य करने वाली प्रदेश की 16008 संविदा एएनएम को सरकार ने 10 हजार प्रोत्साहन राशि देने के लिए बजट जारी कर दिया है। इस कार्य के लिए 1600.8 लकह का बजट जारी किया गया है।

इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी मुकी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि 60 दिन तक कोविड टीकाकरण करने वाली संविदा एएनएम के बैक खाते मे 10 हजार रुपये भेज दिया जाय।

एएनएम संविदा संघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश संयोजिका प्रेमलता पांडेय ने बताया कि माह दिसम्बर 2021 में कोविड टीकाकरण प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई थी। तभी से संघ लगातार सरकार व अधिकारियों पर दबाव बना रहा था कि कोविड प्रोत्साहन राशि जल्द से जल्द दिया जाए। लगातार प्रयास किये जाने के बाद बजट की व्यवस्था की गई और धनराशि जारी की गई है।

उन्होंने कहा कि संविदा एएनएम की अन्य मांगों गृह जनपद ट्रांसफर, बीमा , वेतन बढोत्तरी, लायल्टी बोनस, नियमित नियुक्ति मे वरीयता को लेकर संघर्ष जारी रहेगा और हम इसे भी सरकार से मनवाने में सफल होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments