समाचार

पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के दाम में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस और वाम दल सडक पर उतरे, बंद करायी दुकानें

गोरखपुर. पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के दाम में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस, वाम दलों ने शहर में प्रदर्शन करते हुए दुकानें बंद करायीं. समाजवादी पार्टी ने महंगाई और पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के दाम में वृद्धि के खिलाफजिले के तहसील मुख्यालयों पर धरना दिया.

गोरखपुर में प्रदर्शन करते कांग्रेसी

कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ सैयद जमाल के नेतृत्व में शहर के मुख्य बाजार गोलघर में दुकान बंद करने का आह्वान करते हुए घूमे. भाकपा माले, माकपा और भाकपा कार्यकर्ताओं ने काली मदिर, गोलघर, टाउनहाल, शास्त्री चौक आदि स्थानों पर प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला और दुकानें बंद करायीं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपाइयों ने जिले के सभी तहसील परिसर में पेट्रोल-डीजल-गैस के दाम में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. सपा जिला अध्यक्ष प्रह्लाद यादव, महानगर अध्यक्ष हाजी जियाउल इस्लाम के अगुआई में सपा कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया.

कुशीनगर में बैलगाड़ी की सवारी कर विरोध प्रदर्शन किया

कुशीनगर जिले के सेवरही बाजार में कांग्रेस विधायक मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने भारत बंद के दौरान बैलगाड़ी की सवारी कर विरोध प्रदर्शन किया व पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्यवृद्धि को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि आज़ देश विषम परिस्थितयों के दौर से गुजर रहा हैं. महंगाई अपने चरम पर हैं. विश्व बाज़ार में कच्चा तेल सस्ता होने के बावज़ूद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डीज़ल-पेट्रोल-रसोई गैस के दामों में लूट मचा रखी हैं. रसोई गैस के दाम बढ़ने से लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ा हैं. आज़ किसान हताश होकर आत्महत्या करने को मज़बूर हैं. देश के अंदर युवाओं को रोज़गार के नाम देश के प्रधानमंत्री पकौड़े बेचने की नसीहत देते हैं. राफेल विमान के खरीद में भाजपा सरकार द्वारा 1 लाख 30 हज़ार करोड़ का घोटाला किया गया है.

इस दौरान विधानसभा प्रभारी अनिल सिंह पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष सेवरही व्यास कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष तमकुही अशोक सिंह पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष दुदही मंसूर आलम, शाकिर अली, शर्मा यादव, संजय कुशवाहा, अजय गुप्ता, नगर अध्यक्ष सेवरही अमित कुमार बंटी, शैलेंद्र मद्धेशिया, वकील गुप्ता ,मनोज कुशवाहा, बनारसी यादव ,छोटे लाल यादव, अलाउद्दीन ,अमित सिंह, मनोज सिंह, बृजेश यादव, देवता यादव, विनोद गुप्ता, मोहम्मद अली, काली यादव, फते आलम, शंकर यादव, मनोज यादव, श्रीनिवास कुशवाहा, दिनेश शर्मा, लल्लन यादव, चंद्रिका यादव, ग्यासुद्दीन, कश्मीरी गुप्ता, रमेश पाल प्रधान, विनोद गुप्ता, अनिल गुप्ता, राजेश शर्मा, छोटे लाल यादव, उमेश गुप्ता आदि मौजूद थे.

Related posts