लोकरंग

16 वां लोकरंग 15-16 अप्रैल को , खड़िया, थारु , भगोरिया, बधाई व नौरता लोक नृत्य होंगे प्रमुख आकर्षण

कुशीनगर। विगत 16 वर्षों से जोगिया जनूबी पट्टी गाँव ( फाज़िलनगर) में आयोजित हो रहे “ लोकरंग ” महोत्सव में इस बार झारखंड का खड़िया आदिवासी नृत्य, बिहार का थारु नृत्य और मध्य प्रदेश का भगोरिया, बधाई व नौरता लोकनृत्य प्रमुख आकर्षण होगा।

लोकरंग महोत्सव इस वर्ष 15-16 अप्रैल को में आयोजित हो रहा है।

16 वां लोकरंग हिन्दी साहित्य के शीर्ष आलोचक प्रो. मैनेजर पाण्डेय और संभावना कला मंच के पूर्व निर्देशक डॉ राजकुमार सिंह की याद में समर्पित किया गया है। दोनों शख्सियत लोकरंग से गहरे से जुड़े थे।

 इस वर्ष कार्यक्रम की शुरुआत गांव की महिलाओं द्वारा संझा पराती लोकगीत से होगा। दक्षिण अफ्रीका से एक बार फिर केम चानलाल, डरबन में रची-बसी भोजपुरी गायकी की झलक प्रस्तुत करेंगे। मालवा का कबीर गायन विश्व प्रसिद्ध है। इस बार प्रीतम मालवीय अपनी टीम के साथ कबीर गायन प्रस्तुत करेंगे। मांडव लोक कला सांस्कृतिक संस्था (धार, मध्यप्रदेश) द्वारा भगोरिया लोक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।  तारकेश्वर काजी थारू कल्चरल ग्रुप ( पश्चिमी चम्पारन, बिहार) द्वारा थारू नृत्य, जंतसारी, झमटा (स्त्री) और झकरा (पुरुष) गीत प्रस्तुत किया जायेगा। थारू लोकसंस्कृति को जिन्दा रखने वाली इस टीम के 25 कलाकार अपनी प्रस्तुति देने के लिए आ रहे हैं।

कुशीनगर के माधोपुरा गाँव के कलाकार फरुवाही लोक नृत्य प्रस्तुरत करेंगे। सुल्तानपुर के लखराज लोककला मंच द्वारा अवधी बिरहा गायन प्रस्तुत किया जायेगा।  झारखण्ड की 25 सदस्यी खड़िया आदिवासी लोक नृत्य टीम, आदिवासी लेखिका वंदना टेटे के नेतृत्व में लोकरंग में आ रही है। नूपुर लोक कला संस्थान (सागर, मध्य प्रदेश) द्वारा बधाई और नौरता लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी।

लोकरंग के दूसरे दिन सुबह 11 बजे ‘लोकसंस्कृति का भविष्य बनाम भविष्य की लोकसंस्कृति ’ विषय पर विचार गोष्ठी होगी।

लोकरंग में दो नाटक भी प्रस्तुत किये जायेंगे। पहली रात 15 अप्रैलको दस्तक टीम द्वारा  कृष्ण चंदर कि कहानी पर आधारित नाटक ‘ जामुन का पेड़’ का मंचन किया जाएगा। दूसरी रात 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के रायपुर की नाचा थियेटर द्वारा हरिशंकर परिसाई की कहानी पर आधारित नाटक ‘ टैच बेचईया ‘ प्रस्तुत किया जायेगा।

संभावना कला मंच ( गाजीपुर) की 20 सदस्यी टीम इस बार सुधीर सिंह और राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में लोकरंग आएगी और लोकरंग परिसर व मंच के साथ-साथ पूरे गाँव को कविता पोस्टर, भित्ति चित्र से सजाएगी। इस टीम में देश के ख्याति प्राप्त फाइन आर्ट के कलाकार शामिल हैं।

लोकरंग में देश के मशहूर बहुरूपिया कलाकार शमशाद (बांदीकुईं, राजस्थान) अपनी टीम के साथ जोगिया गाँव और आसपास अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

Related posts