Thursday, November 30, 2023
Homeसमाचारजनपदमहिला साथ नहीं गई तो युवक ने बच्ची की गला दबाकर हत्या...

महिला साथ नहीं गई तो युवक ने बच्ची की गला दबाकर हत्या की

महराजगंज, 23 जून ।  महराजगंज के फरेन्दा क्षेत्र में महिला को जबर्दस्ती अपने साथ ले जाने में असफल होने पर एक युवक ने उसकी बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी ।
पुलिस के अनुसार  झांवाकोट निवासी राजेश्वर सिंह की पुत्री शान्ति देवी का गांव के ही एक युवक प्रेमचन्द से प्रेम सम्बन्ध था। शान्ति की शादी चार वर्ष पूर्व कानपुर में कर दी गई थी । दो माह पहले ही शांति अपने मायके में आयी थी। शांति की शादी के बाद प्रेमचन्द भी चेन्नई काम की तलाश में चल गया था । गत 20 जून को प्रेमचन्द चेन्नई से लौटा तो पता चला कि शान्ति अपने मायके आयी हुई है रात करीब 12.30 बजे वह मिलने पहुंचा । शान्ति बरामदे में अपनी मां के साथ सो रही थी । बगल में उसकी डेढ़ साल की बच्ची प्रिया भी सो रही थी । प्रेमचन्द अपने साथ शान्ति को ले जाने का दबाव बनाने लगा और जब वह तैयार नहीं हुई तो वह उसकी बच्ची को उठा ले गया और नदी के किनारे शान्ति का इंतजार करने लगा लेकिन जब वह नही पहुंची तो प्रेमचन्द ने प्रिया की गला दबाकर हत्या कर दी और शव नदी में फेंककर फरार हो गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments