राज्य

हड़ताल समाप्त नहीं करने पर 18 लेखपाल सस्पेंड, 469 प्रशिक्षु लेखपालों को बर्खास्त करने की नोटिस

गोरखपुर 11 जुलाई। सरकार और प्रशासन ने 10 दिन से हड़ताल कर रहे लेखपालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. गोरखपुर जिला प्रशासन ने लेखपाल संघ से कई पदाधिकारियों समेत 18 लेखपालों को सस्पेंड कर दिया है और 469 प्रशिक्षु लेखपालों को बर्खास्त करने की नोटिस दी है.

लेखपालों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को दमनात्मक बताते हुए कहा है कि इससे वे डरेंगे नहीं और अपनी मांग को लेकर आन्दोलन जारी रखेंगे.

अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रभुनाथ ने कहा कि अत्यावश्यक सेवाओ का अनुरक्षण अधिनियम 1966 (उ0प्र0 अधिनियम संख्या 30 सन् 1966) की धारा-3 की उपधारा-(1) के अधीन प्रद्त्त शक्ति का प्रयोग करते हुये राज्यपाल द्वारा लेखपालों के हडताल को 6 माह के अवधि के लिये निषिधत किया है। इस सम्बन्ध मे लेखपालों से कार्य पर वापस आने के लिये अपील किया गया था परन्तु उनके द्वारा कार्य से विरत रहकर हडताल जारी रखा गया है।

कार्य पर न आने को पर जनपद के लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष नीलकण्ड धर दूबे, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामकेवल सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वजीत शाही जिलामंत्री जगदीश, जिला संगठन मंत्री जावेद खां, सदर तहसील के अध्यक्ष दिनेश कुमार पंकज, गोला तहसील के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह, मंत्री ओमप्रकाश यादव, कैम्पियरगंज तहसील के नागेन्द्र दूबे अध्यक्ष व मंत्री दिवाकर चन्द्र वर्मा, चैरीचैरा के अध्यक्ष नमन कुमार मंत्री अमित कुमार, सहजनवां तहसील के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव, मंत्री राजेश पाठक, खजनी तहसील के अध्यक्ष राम दयाल, मंत्री अश्विनी सिंह तथा बांसगांव के अध्यक्ष संतोष राय, मंत्री अंजनी कुमार त्रिपाठी लेखपालो को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है.

इसके साथ ही 469 नये प्रशिक्षु लेखपालो को सेवा से हटाने के सम्बन्ध मे कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है क्योकि अभी उनकी प्रोवेशन काल अवधि भी पूर्ण नही है। जिन लेखपालो को नोटिस दिया गया है सदर तहसील के 98, गोला के 78, चौरीचौरा के 49, कैम्पियरगंज के 36, बांसगांव के 70, सहजनवां के 56 तथा खजनी के 82 के नये लेखपाल शामिल है।

Related posts