स्वास्थ्य

प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मौत की जाँच कराने की मांग

कुशीनगर. भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने कप्तानगंज क्षेत्र के दो अस्पतालों में प्रसव के दौरान दो महिलाओं के मौत की जाँच की मांग की है. यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने इस सम्बन्ध में ज्ञापन कप्तानगंज के उपजिलाधिकारी को सौंपा है.

ज्ञापन में कहा गया है कि एक सप्ताह पूर्व मदर केयर अस्पताल, कप्तानगंज में प्रसव के दौरान एक संध्या देवी पत्नी श्री श्रवण ग्राम – पचार (झमई टोला) (गंभीरपुर) की मौत हो गयी| दूसरी घटना में 31 मार्च को सचिदानंद हास्पिटल , कप्तानगंज में प्रसव के दौरान रम्भा देवी पत्नी जयनाथ मधेसिया ग्राम – फरदहा थाना – कप्तानगंज की मौत हो गयी.  ज्ञापन में दोनों घटनाओं की जाँच कराने की मांग की गई है. ज्ञापन में सचिदानंद हास्पिटल पर सड़क की जमीन पर अवैध निर्माण कराने का भी आरोप लगाया गया है.
ज्ञापन देने के मौके पर रामनरायन यादव, हरि जी,बबलू खान,चेतई प्रसाद, रामाश्रय वर्मा, बंशबहादुर विश्वकर्मा, जितेंद्र कुशवाहा, सन्त लाल, अजय भारती, शिवधनी वर्मा, सूर्यभान मधेसिया, इजहार अली, कृष्ण गोपाल चौधरी, ढोंढा प्रसाद, रामनवल प्रसाद, राधे प्रसाद के साथ साथ अन्य किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Related posts