समाचार

सिंचाई मंत्री और वित्त राज्यमंत्री के साथ 2000 लोगों ने किया योग

गोरखपुर 21 जून  चतुर्थ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन दी0द0उ0गो0वि0वि0 के क्रीड़ा संकुल मैदान में किया गया जिसका उद्घाटन प्रदेश के सिंचाई/सिंचाई (यांत्रिक) मंत्री/प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार शिव प्रताप शुक्ल भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि योग ज़िन्दगी जीने का एक सहज रास्ता है। योग स्वस्थ्य, खुशहाल और शांतिपूर्ण तरीके से जीने का प्राचीन ज्ञान है।

वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि नियमित योग अभ्यास के द्वारा सभी स्वास्थ चुनौतियों से पार पाना तथा बेहतर मानसिक एंव शारीरिक स्वास्थ को प्रचारित करना विश्व योग दिवस का उद्देश्य है।
इस अवसर पर योगाचार्य राजशेखर के निर्देशन में लगभग 2000 लोगों ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर मण्डलायुक्त अनिल कुमार, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह, एडीएम प्रशासन प्रभुनाथ, सिटी मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts