समाचार

इंडो-नेपाल की खुली सीमा पर सतर्क रहे जवान: अर्चना रामसुंदरम

महराजगंज, 24 मई। एसएसबी की डाइरेक्‍टर जनरल अर्चना रामसुंदरम में कहा कि भारत नेपाल की खुली सीमा का लाभ देश विरोधी तत्‍व न उठा पाए उसके लिए सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों को सतर्क रहने की आवश्‍यकता है। जांच पड़ताल कर तस्‍करी पर हर हाल में अंकुश लगाए। उन्‍होंने सीमा पर तैनात जवानों से सीमा पर अाने जाने वाले लोगों को अच्‍छे व्‍यवहार का निदेश भी दिया।
अर्चना रामचंद्र मंगलवार को खैराघाट में स्‍थित नवनिर्मित बीओपी चेकपोस्‍ट का उद़घाटन करने के बाद जवानों को संबोधित कर रहीं थी। डाइरेक्‍टर जनरल ने सेनौली सीमा पर दोनों देशों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्‍यक जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्‍होंने नोमेंस लैंड का भी जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक भारत सिंह, कस्टम अधीक्षक मो० सुहेल सुधीर त्यागी , पी के दास, नेपाल भैरहवा कस्टम चीफ म्ईती नेपाल की प्रभा खनाल, भैरहवा एस पी सहित दोनों देशों के अधिकारी उपस्‍थित रहे।

Related posts